About us
पुलिस कंट्रोल - एक परिचय
"पुलिस कंट्रोल” भारत सरकार द्वारा अनुमोदित एवं पंजीकृत एक निर्भीक और निष्पक्ष प्रकाशन है जो अपराध, न्यायालयीन गतिविधियों, पुलिस एवं प्रशासनिक उपलब्धियों के साथ-साथ शिक्षा, सुरक्षा और रोज़गार आदि पर भी अपना समग्र दृष्टिकोण रखता है |
पुलिस कंट्रोल की आवश्यकता क्यों ?
चूंकि उद्देश्य यह है कि समाज को अत्याचार, भ्रष्टाचार, शोषण, दमन और उत्पीड़न आदि समस्याओं से छुटकारा दिलाया जाय तो एक विशेष योजना के तहत यह ध्यान रखा गया है कि समाज के प्रबुध्द वर्ग को जागृत रखने का प्रयास सतत चलता रहना चाहिए क्योंकि सामाजिक कुरीतियों और समस्याओं से निपटने में साधारण जनसमुदाय सक्षम नही है यह एक कड़वा सच है । उनके सामने तो बेरोजगारी, भुखमरी, सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी है अतः निश्चित रुप से सारी समस्याओं के निदान में दुःसाहसी युवा वर्ग को उन हज़ारों सक्षम और ईमानदार कर्मचारियों के मार्गदर्शन और प्रेरणा की ज़रूरत पड़ेगी जो हर वर्ष सेवानिवृत होते हैं । निस्संदेह IAS / IPS या सेना के अधिकारी साधारण लोगों की श्रेणी में नही आते और हर वर्ष हज़ारो ऐसे अधिकारी सेवानियृत होते हैं जिनके मन में अपने लंबे सेवा काल में प्राप्त विशिष्ट अनुभवों का समाज में उपयोग हो सके ऐसी तीव्र उत्कंठा होती है । परन्तु दुःखद सत्य है कि उनकी असीम बौध्दिक क्षमताओं, प्रशासनिक अनुभवों का लाभ समाज के अन्य घटकों को नहीं मिल सका जबकि राष्ट्र के उत्थान और प्रगति में युवावर्ग को इसकी बहुत आवश्यकता है तथा इसी उद्देश्य की पूर्ति में “पुलिस कंट्रोल” ने अपना क़दम बढ़ाया है और एक सशक्त जनमंच के रुप में भी उभरकर सामने आया है ।
पुलिस कंट्रोल - मीडिया की शाक्ति का सदुपयोग
सर्वविदित है कि मीडिया ही वह शक्ति है जिसका उपयोग यदि सही दिशा-निर्देश मे हो तो समाज का परिवर्तन सम्भव है और समूचे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधे रखने का प्रयास सफल हो सकता है और “सर्वधर्म समभाव” की भावना चरितार्थ हो सकती है, इसी कड़ी में पुलिस कंट्रोल ने जन-जागृति अभियान शुरु कर दिया है, जिसका सुखद परिणाम सामने आ रहा है । “वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना के साथ सारे विश्व को हम अपना परिवार मानकर चल रहे हैं और हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि शीघ्र ही एक खुशहाल और सम्पन्न राष्ट्र की श्रेणी में भारत खड़ा होगा । आइए, - इस महान उद्देश्य की पूर्ति में हम अपने भीतर एक ऐसा इंसान पैदा करें जिसमें सम्पूर्ण मानवता के लिए दर्द हो और जो सारे समाज के प्रति अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी महसूस करता है |